कोटपूतली-बहरोड़ पुलिस ने अपराध समीक्षा बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं। इस बैठक में पुलिस अधीक्षक श्रीमान राजन दुष्यंत ने पुलिस अधिकारियों को अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
निर्देशों के मुख्य बिंदु
– लोकल और स्पेशल एक्ट में अधिक से अधिक कार्रवाई करना
– पेंडिंग प्रकरणों का निस्तारण कर पेंडेंसी कम करना*
– गंभीर अपराधों जैसे पोक्सो, बलात्कार, महिला अत्याचार और एससी/एसटी के मामलों में प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई करना
– हिस्ट्रीशीटर अपराधियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करना
– साइबर क्राइम की रोकथाम और शिकायतों का निस्तारण करना
– मोटर वाहन अधिनियम और ई-सिगरेट निषेध अधिनियम के तहत कार्रवाई करना
– बाल श्रम और बंधुआ मजदूरी के खिलाफ अभियान चलाना
– सोशल मीडिया पर अफवाहें फैलाने और सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई करना
– रात्रि गश्त और नाकाबंदी को बढ़ाकर अपराध नियंत्रण में सफलता प्राप्त करना
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) वैभव शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमराणा शालिनी राज, पुलिस उपाधीक्षक कोटपूतली राजेंद्र बुरड़क, पुलिस उपाधीक्षक नीमराणा सचिन शर्मा, पुलिस उपाधीक्षक बहरोड़ कृतिका, पुलिस उपाधीक्षक विराटनगर शिप्रा राजावत और जिले के समस्त थानाधिकारी उपस्थित थे।
इस बैठक का उद्देश्य जिले में अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करना था। पुलिस अधीक्षक ने सभी पुलिस अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में प्रभावी कार्रवाई करने और अपराधियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए।