*🟥 शहडोल में जंगलराज का जीता-जागता उदाहरण: जानलेवा हमला, लूट और धमकी के बावजूद FIR नहीं! बुढ़ार पुलिस मूकदर्शक बनी*
*🔥 बुढ़ार पुलिस ने सिर्फ आवेदन लिया, FIR तक नहीं — अपराधियों के हौसले बुलंद*
*शहडोल जिले के बुढ़ार थाना क्षेत्र में एक ट्रैक्टर चालक दीपनारायण राव पर घात लगाकर जानलेवा हमला, ₹6200 की लूट, झूठा वीडियो बनाकर धमकी, और दूसरी बार घेरकर फिर से मारपीट जैसी संगीन वारदातें हो चुकी हैं।*
*लेकिन बुढ़ार थाना अभी तक सिर्फ “आवेदन” लेकर बैठा है, कोई FIR दर्ज नहीं हुई, न कोई गिरफ्तारी, न कोई कानूनी कार्रवाई।*
*🛑 क्या आरोपी इतने ताकतवर हैं कि पुलिस भी खामोश है?*
*पीड़ित ने अपने आवेदन में जिन आरोपियों के नाम लिए हैं –*
*माझीलाल उर्फ विनोद पांडे*
*मनोज पांडे बिन्नू उर्फ प्रदीप उपाध्याय,संदीप मिश्रा,सत्यम पांडे…उनके खिलाफ पहले से भी दबंगई और अवैध डीजल व्यापार से जुड़े आरोप हैं।*