” लवेश संतोष सोनी बने लगातार दूसरी बार जिला संयोजक”

दिलीप कुमरावत तहसील रिपोर्टर मोब.न. 9179977597

  मनावर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) मालवा प्रांत के शुजालपुर में 12 से 15 जून तक चले प्रांत अभ्यास वर्ग में मनावर के लवेश संतोष सोनी को लगातार दूसरी बार बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्हें कुक्षी जिले (मनावर धरमपुरी गंधवानी कुक्षी) का जिला संयोजक नियुक्त किया गया है।

लवेश सोनी को यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी प्रांत अध्यक्ष मदन वसुनिया द्वारा प्रदान की गई।

इस अवसर पर प्रांत मंत्री दर्शन कहार ने लवेश को शुभकामनाएं देते हुए उनके सफल कार्यकाल की कामना की।

अपनी नई भूमिका में लवेश सोनी अब संगठनात्मक दृष्टि से कुक्षी जिले की छात्र शक्ति का नेतृत्व करेंगे। उनकी नियुक्ति से जिले के छात्र-छात्राओं के मुद्दों को मजबूती से उठाने और उनके हितों के लिए काम करने की उम्मीद है।

यह नियुक्ति ABVP में उनकी सक्रियता, निष्ठा, अथक परिश्रम और छात्र राजनीति में उनके सफल योगदान के लिए की गई है।

लवेश सोनी की नियुक्ति की घोषणा पर क्षेत्र के सैकड़ो विद्यार्थियों में खुशी की लहर है। स्नेहीजनों ने उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी।

Exit mobile version