कोल्हान पोड़ाहाट के गरीब आदिवासी मूलवासियों को भी कानूनी शिक्षा प्राप्त करने का सुअवसर देने के लिए गैर- राजनीतिक सामाजिक संगठन झारखंड पुनरुत्थान अभियान ने कोल्हान यूनिवर्सिटी कैम्पस या टाटा कॉलेज चाईबासा में एल एल बी फैकल्टी की स्थापना करने की 22 जनवरी को अभियान के ओर से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को उल्लेखित मांग से संबंधित मांग पत्र सौपी गई थी ।उसी प्रकार सात फरवरी को धरना प्रदर्शन करने के बाद राज्यपाल को भी मांग पत्र सौपी गया था लेकिन अब तक अधोहस्तरी को किसी भी प्रकार की कोई सार्थक पहल की कोई सूचना प्राप्त नही हुई ।