पटना :-
बिहार में शिक्षा व्यवस्था से जुड़ी समस्याओं और शिक्षकों की उपेक्षा को लेकर अब शिक्षकों ने आंदोलन का रास्ता चुन लिया है। बिहार विधान परिषद सभागार में विधान परिषद सदस्य बंशीधर बृजवासी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में शिक्षकों की लंबित समस्याओं और मांगों को लेकर अहम फैसला लिया गया। बैठक में सर्वसम्मति से यह तय किया गया कि 21 जून 2025 को बिहार के सभी जिला मुख्यालयों में नियोजित, नियमित और विशिष्ट शिक्षक एक दिवसीय आंदोलन करेंगे।
बैठक में मौजूद शिक्षक नेता समरेंद्र बहादुर सिंह ने सरकार पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा कि वर्षों से शिक्षकों की समस्याएं अनदेखी की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि यदि सरकार ने शिक्षकों की जायज़ मांगों पर सकारात्मक और त्वरित कार्रवाई नहीं की, तो यह आंदोलन चरणबद्ध तरीके से और उग्र रूप लेगा। बैठक में बड़ी संख्या में शिक्षक प्रतिनिधियों ने भाग लेकर आंदोलन को समर्थन देने का ऐलान किया। इस बैठक में दिनेश पासवान,महेश कुमार,संजय यादव,इंद्रजीत महतो, आतिश कुमार,शौकत अली,फिरोज इकबाल,शालिग्राम दुबे,नीलमणि जी,नन्दन कुमार, मकेश्र्वर राम,अशोक चौधरी, अनिल कुमार सिंह सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित थे।