अस्सलाम वालेकुम खबर मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले के सोयत शहर से है जहां नई आबादी सोयत कलां में ईद अल गदीर का त्योहार बड़ी धूम धाम से मनाया गया जिसमे इमाम बारगाह को सजाया गया फिर मगरीब की नमाज के बाद फातिया लगाई और उसके बाद दुआ की गई नारे लगाए और छोटे छोटे बच्चे को खाना खिलाया गया जिसमे खिदमत में हसनी- हुसैनी कमेटी , अल हैदर कमेटी के सभी सदस्य शामिल रहे ओर ईद अल गदिर का त्योहार मनाया गया जिसमे हसनी हुसैनी कमेटी के सदर तनवीर भाई उप सदर रिहान भाई( चिंटु )और नुमान भाई नावेद भाई तौकीर भाई मोहम्मद जाफर खान पठान पत्रकार फरदीन खान शोएब अंसारी शामिल रहे सोयत कलां से मोहम्मद जाफर खान की रिपोर्ट ।

Exit mobile version