“एफएलएन मिशन अंकुर प्रशिक्षण का आयोजन”

रिपोर्टर : दिलीप कुमरावत

मनावर। (जिला धार) जनपद शिक्षा केंद्र में कक्षा एक और दो पढ़ाने वाले शिक्षकों का गणित विषय पर आधारित एफएलएन मिशन अंकुर प्रशिक्षण का आयोजन दिनांक 9 जून से 14 जून तक किया गया इस प्रशिक्षण का आयोजन तीन चरणों में दो-दो दिवस हेतु सीएम राइज विद्यालय मनावर में किया गया था प्रथम दिवस प्रशिक्षण का शुभारंभ बीआरसी किशोर कुमार बागेश्वर द्वारा किया गया उन्होंने सभी उपस्थित शिक्षकों से प्रशिक्षण को गंभीरता से लेने एवं राज्य शिक्षा केंद्र के द्वारा दी गई पीपीटी के अनुसार प्राप्त करने हेतु निर्देशित किया प्रशिक्षण के दौरान बीएसी भागीरथ राठौड़ ,अशोक सोलंकी मांगीलाल मसाने एवं अलग-अलग चरणों में समस्त संकुल केंद्रों के जन शिक्षकों ने अपनी उपस्थिति दी एवं समय-समय पर मार्गदर्शन प्रदान किया प्रशिक्षण के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी लक्ष्मण देवड़ा जी द्वारा निरीक्षण किया गया एवं अंतिम दिवस 14 जून को प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान धार श्री मनोज शुक्ला तथा व्याख्याता कमल सिंह ठाकुर द्वारा निरीक्षण किया शिक्षकों से प्रशिक्षण का फीडबैक लिया एवं मार्गदर्शन प्रदान किया प्रशिक्षण समापन के अवसर पर सीएम राइज प्राचार्य सोहन शिंदे एवं सेवानिवृत्ति वरिष्ठ शिक्षक एवं बीएसी रहे तुकाराम पाटीदार उपस्थित हुए तथा प्रशिक्षण के संदर्भ में अपने विचार एवं अनुभव शेयर किए।
जानकारी भागीरथ राठौड़ द्वारा दी गई।
Exit mobile version