ट्रेन रोकने के आरोप में हिरासत में लिए गए आप कार्यकर्ता
रेलवे सुरक्षा बल चौकी पुलिस ने की कार्यवाही
मनोज पमनानी सहित 5 कार्यकर्ताओ को हिरासत में लेकर की गई पूछताछ
बयान दर्ज कर, तैयार किया गया प्रकरण
मामले की जांच कर, जबलपुर रेलवे न्यायालय भेजा जाएगा प्रकरण
फोटो
बालाघाट करीब दो महा पूर्व बालाघाट रेलवे स्टेशन में हल्ला मचाते हुए यात्री ट्रेन रोके जाने वाले मामले में, बालाघाट रेलवे सुरक्षा बल चौकी पुलिस ने एक बड़ी कार्यवाही की है।जहां रेलवे पुलिस ने गोंदिया से गढ़ा के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेन को बालाघाट रेलवे स्टेशन में रोकने वाले मामले में आम आदमी पार्टी कार्यक्रम प्रमुख मनोज पमनानी सहित पांच अन्य कार्यकर्ताओं को आरोपी बनाते हुए, उन्हें हिरासत में लिया है। जिनसे मामले को लेकर पूछताछ कर आरोपियों के बयान दर्ज किए गए है।तो वहीं बिना पूर्व सूचना के रेल रोको आंदोलन करने,नारेबाजी कर हल्ला मचाने, व यात्री ट्रेन रोकने वाले इस मामले में रेलवे पुलिस में हिरासत में लिए गए सभी आरोपियों पर रेलवे अधिनियम की धारा 174 (ए) 145 और धारा 146 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले को जांच में लिया है। बताया गया की रेलवे पुलिस द्वारा जल्द ही इस पूरे मामले की जांच कर तैयार किया गया प्रकरण, रेलवे न्यायालय जबलपुर के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। जिसमें आगामी कार्यवाही रेलवे न्यायालय जबलपुर द्वारा की जाएगी।