कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मा0 सदर विधायक श्रीमती सरिता भदौरिया जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि सभी छात्र छात्राओं द्वारा मा0 मुख्यमंत्री जी का लाईव प्रसारण सुना एवं देखा गया जिसपर उन्होंने कहा कि सभी बच्चों द्वारा इसपर विशेष ध्यान दिया जाए। कार्यक्रम में 11 मेधावी बच्चे जिसमें 6 बच्चे 10वीं एवं 5 बच्चे 12वीं के 21000 रुपए की चेक, प्रमाण पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया। मुख्यमंत्री खेल पुरस्कार के अंतर्गत 8 बच्चे रजत पदक जीतने वालों को 25000 रुपए एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया और 6 बच्चे कांस्य जीतने वालों को 15000 रुपए की चेक और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। जनपद के 10 बच्चों को मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा लखनऊ में सम्मानित किया गया। मा0 सदर विधायक जी ने कहा कि आज मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा 122 करोड़ परियोजनाओं का बटन दबाकर लोकार्पण किया गया। उन्होंने कहा कि छात्र की अपेक्षा छात्राएं अधिक मेहनत करती हैं इस कार्यक्रम में उनकी संख्या अधिक है। उन्होंने छात्रों का उत्साह एवं बधाई देते हुए कहा की इसी तरह छात्र छात्रों को भी कठिन परिश्रम कर एवं मेहनत करके जनपद का नाम रोशन करना है। उन्होंने कहा कि पारदर्शी व निष्पक्ष परीक्षा देने से परिणाम हमेशा अच्छे ही आते है।
जिलाधिकारी महोदय ने अपने उद्बोधन में कहा कि जिन बच्चों ने जनपद का गौरव बढ़ाया है वह बधाई के पात्र है। उन्होंने कहा कि बच्चों के लिए बहुत ही समय है, भटकाव आदि चीजों से बचना है एवं आप सभी को नियमित रूप से अध्ययन करके अपना भविष्य उज्ज्वल करना है। उन्होंने कहा कि जो बच्चे लगन या मनोयोग से कार्य करेंगे वही बच्चे उच्च स्तर तक पहुंच पाएंगे। कार्यक्रम के अंत में जिलाधिकारी महोदय द्वारा सभी छात्र छात्राओं को रक्त दान की शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम के दौरान जिला विकास अधिकारी राकेश प्रसाद, जनप्रतिनिधिगण, जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार, अपर जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ मुकेश यादव, सहित मेधावी छात्र छात्राएं आदि उपस्थित रहे।