स्वर्गीय राजेश पायलट को श्रद्धांजलि

पहुंचे बड़े-बड़े कांग्रेस नेता

रिपोर्टर रामगोपाल बैरवा दौसा

खबर दौसा जिले से स्व.राजेश पायलट की 25वीं पुण्यतिथि पर भण्डाना, जिला दौसा में सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया।इतना समय बीत जाने के बाद भी उनकी सादगी, साहस और सेवा के रास्ते पर चलकर बहुत कुछ सीखा जा सकता है।कार्यक्रम में राजस्थान प्रभारी  सुखजिंदर रंधावा  पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत  प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंन्द सिंह डोटासरा  राजस्थान के नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, म.प्र. प्रभारी  हरीश चौधरी राजस्थान के सहप्रभारी सचिव  चिरंजीव राव, मकवाना सांसद मुरारी लाल मीणा पूर्व मंत्री ममता भूपेश विधायक दीनदयाल बैरवा कांग्रेसी सांसद, विधायक,पूर्व मंत्री, पूर्व विधायक, पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता और आमजन ने भाग लिया और स्व. राजेश पायलट जी को श्रद्धांजलि अर्पित की।

Exit mobile version