आज दिनांक 10/6/25 मंगलवार जिला जनसुनवाई के अंतर्गत लोकल यूथ महासंघ

 

राम बमुरिया/ अशोकनगर

 

आज दिनांक 10/6/25 मंगलवार जिला जनसुनवाई के अंतर्गत लोकल यूथ महासंघ जिला अशोकनगर में प्रदेश अध्यक्ष श्री वीरेंद्र गोस्वामी जी के निर्देशन में प्रदेश कौर कमेटी सदस्य श्री मोहम्मद मजहर खान मार्गदर्शन में *जिला अध्यक्ष श्री विवेक यादव* जी, जिला सचिव संतोष अहिरवार द्वारा कलेक्टर महोदय को समस्त सर्वेयर साथियों की समस्याओं के निराकरण हेतु ज्ञापन दिया गया, जिसमे मुख्य रूप से 1 साल से लंबित पेमेंट संबंधित समस्या से एवं आई डी कार्ड बनवाने हेतु आवेदन दिया गया, कलेक्टर महोदय श्रीमान द्वारा कहा गया की लोकल यूथ महासंघ की सभी मांगे जायज हैं जिनको गंभीरता से लेते हुए FR का पेमेंट जल्द ही सर्वेयर के खातों में ट्रांसफर किया जावेगा एवं जल्द ही सम्पूर्ण अशोकनगर जिले के सर्वेयर साथियों को विभाग द्वारा आई डी कार्ड उपलब्ध करवाए जायेंगे संपूर्ण जिले में तहसीलदार महोदय को आई डी कार्ड बनवाने हेतु आदेशित किया गया है।

 

 

 

Exit mobile version