*कांकेर के बाबा रामदेव मंदिर भवन में मेधावी बच्चों का हुआ सम्मान*

 

कांकेर!शासकीय अधिकारी कर्मचारी मानिकपुरी पनका पनिका समाज प्रकोष्ठ संभाग बस्तर के तत्वाधान में कांकेर के बाबा रामदेव मंदिर भवन में भव्य प्रतिभावान सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ प्रदेश में कक्षा दसवीं व बारहवीं बोर्ड परीक्षा में टॉपर बच्चों सहित लगभग तीस से अधिक मेधावी बच्चों के साथ समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों व अन्य समाज के सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों को भी सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों ,युवाओं,सामाजिक बंधुओं को हर उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रोत्साहित करना है।ताकि आगे और भी दुगुने उत्साह से कार्य करते रहें।यह कार्यक्रम तुलादास मानिकपुरी प्रदेश समन्वयक के मार्गदर्शन में संभागीय समन्वयक श्री संतोष दास मानिकपुरी के अगुवाई में श्री गुरु दास मानिकपुरी एवं समस्त जिला समन्वयक बस्तर संभाग के अथक प्रयास से यह कार्यक्रम संपन्न हुआ।इस कार्यक्रम में सामाजिक समरसता का बेजोड़ उदाहरण प्रस्तुत करते हुए अपने समाज के बच्चों के साथ साथ अन्य समाज के संभाग भर से आएं मेधावी बच्चों को भी सम्मानित किया गया।
डॉ रमाशंकर श्रीवास्तव की रिपोर्ट

Exit mobile version