बेलडीहपठार मे नशा मुक्ति शपथ दिला कर, नशा मुक्ति कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया : श्रीमती कुमारी भास्कर ।

महासमुंद से जिला ब्यूरो सुरेंद्र श्रीवास की रिपोर्ट अखंड भारत न्यूज़ छत्तीसगढ़ :-------

सरायपाली :- आज दिनांक 06-06-2025 को श्रीमती कुमारी भास्कर, एडिशनल एस पी श्री अनंत कुमार साहू, sdop सरायपाली श्रीमती ललिता मेहेर, एवं थाना प्रभारी बसना नरेंद्र राठौर, के मार्गदर्शन से ग्राम बेल्डीह पठार के समस्त ग्रामवासियों द्वारा एक बैठक आहूत कर गांव को नशामुक्त करने का युवाओं द्वारा एक मुहिम शुरू किया गया । बैठक में सभी ने रामायण श्रीमद्भागवत मे हाथ रखकर बारी बारी से सभी ने शराब न बनाने व शराब न बेचने का संकल्प लिया गया । कुमारी भास्कर जी ने ग्रामीणों का इस मुहिम के लिए धन्यवाद ज्ञापित किये व ग्रामीणों को विभिन्न प्रकार के धंधे, व्यवसाय को करने हेतु प्रेरित किये तथा शराब के सेवन से माताएं बहने उम्र से पहले विधवा होने,बच्चे अशिक्षित होने इत्यादि को लेकर समझाइस दिया गया ।

नशा मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान के तहत कार्यक्रम में मुख्यातिथि श्रीमती कुमारी भास्कर ने अभियान का शुभारंभ कर नशा मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी दी । इस मौके पर उपस्थितजन ग्रामीणों को नशा न करने की शपथ दिलाते हुए बेल्डीह पठार को नशा मुक्त ग्राम बनाने का आह्वान किया । कार्यक्रम उपरांत कुमारी भास्कर ने प्रांगण में पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए साफ सफाई कचरा साफ करके दिया नशे के प्रकार, नशा एक बीमारी है, नशे की बीमारी से मुक्ति, नशे के बारे में पैदा हुई गलत धारणाओं व नशा प्रयोग करने वाले व्यक्ति के मुख्य लक्षणों आदि की जानकारी विस्तार से देकर नशा न करने बारे लोगों को जागरूक किया गया। सरकार व जिला प्रशासन का प्रयास है कि नशा मुक्त भारत अभियान से अधिक से अधिक लोग जुड़े, ताकि नशा मुक्ति का संदेश जन-जन तक पहुंचाया जा सके। नशा मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान का उद्देश्य न केवल जन-साधारण को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागृत करना है बल्कि नशे के खिलाफ जन आंदोलन का रुप देना है ताकि नशे के खिलाफ हर आदमी जुड़ कर अपना योगदान दे सकें। नशे पर पूर्णतया अंकुश लगाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा व्यापक कदम उठाए जा रहे हैं। दुनिया में कोई भी कार्य असंभव नहीं है, नशा भी छोड़ा जा सकता है, इसके लिए दृण संकल्प लेना जरुरी है। व्यक्ति मनोरंजन के तौर पर नशे की शुरुआत करता है, लेकिन बाद में यह आदत में शुमार हो जाता है जिससे पूरे परिवार की मानसिक स्थिति के साथ-साथ आर्थिक स्थिति भी खराब हो जाती है।

आज की कार्यक्रम मे ग्राम पंचायत लमकेनी के सरपंच जगदीश सिदार,ग्रा.पं. सरायपाली के सरपंच,एवं पंचगण गांव के वरिष्ठ जनों,तथा सभी युवा भाइयों, बहनों,तथा बसना थाना के कर्मचारियों के साथ मिलकर घरों घर जाकर अवैध शराब निर्माण नही करने की समझाइश देते हुए महुआ पास लहान को नष्ट किया गया बहुउद्देश्यीय मुहिम से सभी युवाओं, माताओ बहनों में खुशी की लहर है। इस नशामुक्ति की पहल को सफल बनाने में सभी का भरपूर सहयोग रहा इस निर्णय का सभी लोग समर्थन दिए। बैठक में कुमारी भास्कर, जगदीश सिदार, रंजीत यादव, ग्राम प्रमुख कार्तिकराम ओगरे, कुंजराम खूंटे, झनक मिरी, भीखम खूंटे, चेतलाल खूंटे, भुरुराम, हीरालालबारीक, रोहित मिरी, विद्या मिरी, कलाराम मिरी, बाबूलाल मिरी,चंदनसिंह मिरी, तुलसीदास मिरी, डमरू मिरी, विककी टंडन, छत्तरसिंह मिरी, लालकुमार मिरी, दशरथ ओगरे, धनेश्वर रात्रे, हरिराम, बृजलाल ओगरे,उत्तर ओगरे,पद्मासिंग ओगरे, दधिष्ठिर, हरिचंद खूंटे,जगदीश बारीक,रामानंद,धरमदास मिरी,कुबेर,एवं महिलाओं में मुख्य रूप से उप सरपंच पिरोबाई खूंटे,रूखमणी मिरी, संध्या खूंटे, मुनिबाई, रूपा मिरी,बिजलिबाई, आदि लोगो ने मिलकर गांव को पूर्ण रूप से शराबबंदी करने का पहल को बिना गाली गलौच, बिना विवाद के सफल बनाने में सहयोग बैठक किया गया ।

Exit mobile version