समस्तीपुर में सस्पेंड ASI के घर मिला 1.40करोड़ कैश और AK 47

ब्रेकिंग न्यूज़, समस्तीपुर में सस्पेंड ASI सरोज सिंह, के घर मिला ,1.44 करोड़ कैश और AK 47. जब STF और जिला पुलिस की टीम रेड करने गई तो ताबड़तोड़ गोलियों की बौछार शुरू हो गई। पुलिस ने 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया। अब सवाल ये उठती है कि ,जब कानून के लोग ही चोर और बदमाशों जैसी हरकते करे तो पब्लिक का क्या होगा।ऐसे पुलिसवालों को बर्दी पहनने का कोई हक नहीं।

Exit mobile version