कोटा में तीन दुकानों पर साउंड सिस्टम को लेकर कॉपीराइट के तहत कार्यवाही

कोटा में तीन दुकानों पर मिले नामी कंपनियों के डुप्लीकेट साउंड सिस्टम, मुकदमा दर्ज – THREE CAUGHT UNDER COPYRIGHT ACT

कैथूनीपोल पुलिस ने नामी कंपनियों के डुप्लीकेट साउंड सिस्टम मिलने पर तीन दुकानदारों के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट में मुकदमा दर्ज किया.

डुप्लीकेट साउंड सिस्टम के खिलाफ सख्त कार्रवाई

कोटा: शहर में साउंड सिस्टम की कंपनियों का नकली माल बड़े स्तर पर दुकानों पर बेचा जा रहा है. इस मामले में तीन कंपनियों के अधिकृत प्रतिनिधि की शिकायत पर पुलिस ने दुकानों पर छापा मारा. इसमें 60 डुप्लीकेट प्रोडक्ट मिले. इनकी कीमत लाखों रुपए है. इन्हें कंपनी ने जब्त कर लिया है. साथ ही इस मामले में कंपनी प्रतिनिधि की शिकायत पर कैथूनीपोल पुलिस ने भी मुकदमा दर्ज कर लिया.

कैथूनीपोल थाने के एएसआई गिर्राज प्रसाद ने बताया कि इस मामले में शिकायतकर्ता मुकेश माल ने स्वयं को वाइब्रे इंडिया डिटेक्टिव प्राइवेट लिमिटेड नई दिल्ली का जांच अधिकारी बताया. उसने बताया कि उनकी कंपनी को स्ट्रेंजर, ऑडियोटोन और पाऑडियो कंपनियों ने नकली माल बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए अधिकृत किया है. साथ ही उनकी कंपनियों का नकली माल कोटा की श्रीपुरा स्पीकर गली में बिक रहा है. इसके बाद पुलिस ने मुकेश माल को मदद मुहैया कराई. पुलिस की मौजूदगी में स्पीकर गली की तीन दुकानों पर छापे मारे. वहां एक दुकान पर 39, दूसरी पर 18 और तीसरी पर तीन साउंड सिस्टम मिले.प्रतिनिधि मुकेश ने इन्हें नामी कंपनियों का डुप्लीकेट माल बताया.

ETV Bharat / State

कोटा में तीन दुकानों पर मिले नामी कंपनियों के डुप्लीकेट साउंड सिस्टम, मुकदमा दर्ज – THREE CAUGHT UNDER COPYRIGHT ACT

कैथूनीपोल पुलिस ने नामी कंपनियों के डुप्लीकेट साउंड सिस्टम मिलने पर तीन दुकानदारों के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट में मुकदमा दर्ज किया.

डुप्लीकेट साउंड सिस्टम के खिलाफ कार्रवाई (ETV Bharat Kota)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : June 6, 2025, 9:04 PM IST

2 Min Read

कोटा: शहर में साउंड सिस्टम की कंपनियों का नकली माल बड़े स्तर पर दुकानों पर बेचा जा रहा है. इस मामले में तीन कंपनियों के अधिकृत प्रतिनिधि की शिकायत पर पुलिस ने दुकानों पर छापा मारा. इसमें 60 डुप्लीकेट प्रोडक्ट मिले. इनकी कीमत लाखों रुपए है. इन्हें कंपनी ने जब्त कर लिया है. साथ ही इस मामले में कंपनी प्रतिनिधि की शिकायत पर कैथूनीपोल पुलिस ने भी मुकदमा दर्ज कर लिया.

कैथूनीपोल थाने के एएसआई गिर्राज प्रसाद ने बताया कि इस मामले में शिकायतकर्ता मुकेश माल ने स्वयं को वाइब्रे इंडिया डिटेक्टिव प्राइवेट लिमिटेड नई दिल्ली का जांच अधिकारी बताया. उसने बताया कि उनकी कंपनी को स्ट्रेंजर, ऑडियोटोन और पाऑडियो कंपनियों ने नकली माल बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए अधिकृत किया है. साथ ही उनकी कंपनियों का नकली माल कोटा की श्रीपुरा स्पीकर गली में बिक रहा है. इसके बाद पुलिस ने मुकेश माल को मदद मुहैया कराई. पुलिस की मौजूदगी में स्पीकर गली की तीन दुकानों पर छापे मारे. वहां एक दुकान पर 39, दूसरी पर 18 और तीसरी पर तीन साउंड सिस्टम मिले.प्रतिनिधि मुकेश ने इन्हें नामी कंपनियों का डुप्लीकेट माल बताया.

Exit mobile version