***ईद से पहले पुलिस का रूट मार्च, शहर में बढ़ाई चौकसी***

शाहजहांपुर। ईद त्योहार के मद्देनज़र शहर में शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने सदर बाजार थाना क्षेत्र के प्रमुख मार्गों और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में रूट मार्च किया। उनके साथ अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी सदर और क्षेत्राधिकारी अपराध समेत भारी पुलिस बल मौजूद रहा। इस दौरान पुलिस टीम ने बाजारों, सार्वजनिक स्थलों और संवेदनशील इलाकों में गहन निगरानी की। पुलिस अधिकारियों ने दुकानदारों और आम नागरिकों से संवाद कर सुरक्षा के संबंध में सतर्कता बरतने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को देने की अपील की। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि त्योहारों के दौरान जनता को सुरक्षित वातावरण देना उनकी प्राथमिकता है। असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है और सभी थानों को चौकसी बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। श्री द्विवेदी ने जनता से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि किसी भी आपात स्थिति या संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें। जनपद पुलिस त्योहार को शांतिपूर्वक और सुरक्षित तरीके से संपन्न कराने को लेकर प्रतिबद्ध है।

Exit mobile version