पीलीभीत के मेन चौराहे पर शुक्रवार को एक टेंपो चालक ने चाय विक्रेता से लूटपाट कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। कलीनगर निवासी पूरनलाल भोजवाल अपनी चाय की दुकान पर बैठे थे। एक टेंपो चालक 500 रुपए का नोट लेकर छुट्टे कराने आया।
पूरनलाल ने जैसे ही पैसे निकालने के लिए दराज खोली, आरोपी ने दराज में रखे करीब 5 हजार रुपए निकाल लिए और भागने लगा। पूरनलाल ने पीछा किया और कुछ दूरी पर उसे घेर लिया। इस पर आरोपी ने डंडे से पूरनलाल पर हमला कर दिया।
हमले में पूरनलाल का सिर और दांत टूट गए। स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। घायल पूरनलाल ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। माधोटांडा थाना अध्यक्ष अशोक पाल के अनुसार पुलिस ने पीड़ित का सीएससी में मेडिकल परीक्षण करवाया है और मामले की जांच की जा रही है।