संवाददाता प्रदीप चौहान,राहुल गांधी के ‘लंगड़ा घोड़ा’ बयान पर पैरा स्विमर ने मांगा स्पष्टीकरण
राहुल गांधी के भोपाल में दिए घोड़ा वाले बयान पर सियासत जारी है। अब अंतरराष्ट्रीय पैरा स्विमर सत्येंद्र लोहिया ने राहुल गांधी से लंगड़ा शब्द को लेकर X पर लिखा- मैं एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का पैरा स्विमर हूं साथ में दिव्यांग हूं। आपने ‘लंगड़ा’ शब्द का प्रयोग किया, जिसे सुनकर मन अत्यंत आहत हुआ। मैं नहीं जानता कि आपने किस संदर्भ में यह शब्द कहा, मैं निवेदन करता हूं कि आप इस विषय पर एक स्पष्टीकरण दें।