विश्व पर्यावरण दिवस एवं गंगा दशहरा के अवसर पर
प्रदेश में जल संरक्षण के ऐतिहासिक जन अभियान “वंदे गंगा – जल संरक्षण जन अभियान” का शुभारंभ हुआ।
कोटा में आयोजित इस समारोह में मुझे प्रदेश के माननीय प्रभारी मंत्री श्री गौतम दक जी के साथ मां चर्मण्यवती (चंबल नदी) के पूजन का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
यह केवल एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति, परंपरा और प्रकृति के सम्मान का प्रतीक है।
माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा जी Bhajanlal Sharma द्वारा प्रारंभ किया गया यह जन अभियान प्रदेश के पारंपरिक जल स्रोतों की सफाई और संरक्षण, भूजल पुनर्भरण की परंपरा को पुनर्जीवित करने तथा हरियाळो राजस्थान के सपने को साकार करने की दिशा में एक क्रांतिकारी पहल है।
आपका एक छोटा सा प्रयास, बड़ा परिवर्तन ला सकता है।
#वंदेगंगा #वंदेगंगाजलसंरक्षणजनअभियान #विश्वपर्यावरणदिवस #गंगादशहरा #जलसंरक्षण #राजस्थानसरकार #भजनलालशर्मा #गौतमडक #SandeepSharma #चंबलपूजन #हरियाळो_राजस्थान #जनअभियान