कोटा के कैथून थाना क्षेत्र के खेड़ा रामपुरा गांव से कर्ज मे डूबे पति पत्नी ने की आत्महत्या

ऑनलाइन गेम के कर्ज में डूबने का मामला बताया जा रहा, पास में ही हुई हुई थी बच्ची

खबर कोटा से हरीश प्रजापति की (02/05/2025) :- जिले के कैथून थाना क्षेत्र के खेड़ा रामपुर गांव में रविवार देर रात एक दंपती ने आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी सोमवार सुबह तब मिली जब दोनों पति-पत्नी सुबह तक नहीं जागे. परिजनों ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. खिड़की से झांकने पर दोनों को आत्महत्या की स्थिति में पाया गया. कैथून थाने के सब इंस्पेक्टर सुरेश कुमार मीणा का कहना है कि दंपती ने अपने कमरे में आत्महत्या की. उस समय उनकी मासूम बेटी भी कमरे में ही सो रही थी. पुलिस को सुबह सूचना मिलने के बाद टीम मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर कैथून सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया. परिजनों की तहरीर पर पोस्टमार्टम करवाया गया. मृतकों की पहचान 30 वर्षीय दीपक राठौर उर्फ विक्की और उसकी पत्नी 27 वर्षीय कृष्णा उर्फ राजेश के रूप में हुई है.

Exit mobile version