Jee advanced 2025 में राजित गुप्ता कोटा से रहे टॉपर

कोटा के राजित गुप्ता ने ऑल इंडिया 1रैंक हासिल की 2025 जेईई एडवांस्ड व 100 पर्सेंटाइल प्राप्त किए जेईई में भी

खबर कोटा से (दिनांक 02/06/2025 ) हरीश प्रजापति/जिला रिपोर्टर:- देश की सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग परीक्षा जेईई एडवांस्ड 2025 (JEE ADVANCED 2025) के परिणाम जारी हो गए हैं. रिजल्ट में एक बार फिर कोटा ने टॉप किया है. नतीजों में शिक्षा नगरी कोटा का भी एक बार फिर डंका बजा है. इस बार ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल की है कोटा के रजित गुप्ता ने. वे एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट से पढ़े हैं और मूल रूप से कोटा के महावीर नगर क्षेत्र के निवासी हैं. उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय फैकल्टी और संस्थान को दिया है.

रजित ने जेईई मेन 2025 में भी 100 परसेंटाइल हासिल कर ऑल इंडिया रैंक 16 पाई थी. रजित गुप्ता के पिता दीपक गुप्ता बीएसएनल में अभियंता है, वहीं उनकी मां डॉ. श्रुति अग्रवाल जेडीबी कॉलेज में प्रोफेसर हैं. मूल रूप से कोटा के महावीर नगर इलाके में ही वह रहते हैं. रजित के टॉपर आने के बाद पूरे परिवार में खुशियां दौड़ गई है. लगातार दूसरे साल कोटा से ही ऑल इंडिया रैंकर जेईई एडवांस्ड में आए हैं. बीते साल कोटा से ही पढ़ रहे वेद लाहोटी ने यह कारनामा किया था.

Exit mobile version