बाजार में खड़ी लड़की की रील बनाना पड़ा महंगा

जालोर भाद्राजून थाने की पुलिस ने रविवार को कार्यवाही करते हुए बाजार में खड़ी लड़की के साथ जबरदस्ती रील बनाकर इंस्टाग्राम पर अपलोड करने पर करने के मामले में सोहन मीणा को गिरफ्तार किया भाद्राजून थाना अधिकारी लालाराम ने बताया की भाद्राजून थाना क्षेत्र में बाजार में शुक्रवार को भाद्राजून के बारला मेवासा निवासी सोहन(21) पुत्र सवाराम मीणा जो राह चलते लड़की के बीना मर्ज़ी के साथ जबरदस्ती रील बनाकर व पुलिस स्टाप की अनुपस्थित में भाद्राजून चौकी का मुख्य गेट फिल्मी स्टाइल खोल कर चौकी के बाहर आते हुए की रील बनाकर इंस्टाग्राम पर अपलोड कर वायरल करने व रील बनाने बनाने से मना करने पर उत्तेजित होकर लड़ाई झगड़ा करने पर भाद्राजून थाना की पुलिस ने सोहन मीणा को धारा 126,170(1)  बीएनएसएस 2023 के तहत गिरफ्तार किया गया कार्यवाही पुलिस टीम के हेड कास्टेबल मोहन लाल कास्टेबल अशोक कुमार व जोगाराम रहे

Exit mobile version