आर्टिकल यूनिट का किया उद्घाटन

रिपोर्टर रामगोपाल बैरवा दौसा

खबर दौसा जिले के सिकंदरा से डाबर डाणी में बजरंग स्टोन आर्टिकल यूनिट का फीता काट कर शुभारंभ किया प्रतिष्ठान के संचालक किशन लाल सैनी  को शुभकामनाएं एवं बधाई दी और कहा यह प्रतिष्ठान क्षेत्र में रोजगार के अवसर प्रदान करेगा इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट श्रीमती मंत्री ममता भुपेश कांग्रेस जिलाध्यक्ष  रामजीलाल ओंढ़, जिलाप्रमुख  हीरालाल सैनी, अध्यक्ष  खैराती सैनी, प्रधान  शिवराम मीणा, ब्लॉक अध्यक्ष खेमराज मीणा, मंडल अध्यक्ष  महेश डोलिका गिर्राज सैनी गायक कार रामू मास्टर सहित पार्टी के कार्यकर्ता व डाबर डानी के पंच पटेल ने किया स्वागत

Exit mobile version