पिछोर के उज्ज्वल गुप्ता सहायक प्राध्यापक के लिये हुये चयनित

 

पिछोर (शिवपुरी)मध्यप्रदेश लोक सेवा अयोग द्वारा आयोजित सहायक प्राध्यापक परीक्षा में हिंदी विषय हेतु उज्ज्वल गुप्ता का चयन हुआ है। उज्ज्वल गोकुलधाम निवासी कमलेश गुप्ता-रीना गुप्ता, मल्हावनी वालों के सुपुत्र हैं। जो कि उज्ज्वल मल्हावनी उपनाम से साहित्य सृजन करते हैं। कुछ ही समय पूर्व उनके कहानी संग्रह *शर्मा जी का लड़का* के लिए वे लखनऊ में पंडित प्रतापनारायण मिश्र युवा साहित्यकार सम्मान से सम्मानित हुए हैं। उज्ज्वल ने नेट-जेआरएफ की परीक्षा जुलाई 2023 में उत्तीर्ण की थी। उज्ज्वल वर्तमान में जीवाजी विश्वविद्यालय के अंतर्गत रिसर्च सेंटर एमएलबी कॉलेज में प्रोफेसर विष्णु अग्रवाल के मार्गदर्शन में शोध कर है हैं। उज्ज्वल ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिश्रम के साथ-साथ अपने माता-पिता एवं गुरुजनों को दिया। उनके चयनित होने पर समस्त गोकुलधाम वासियों तथा अन्य लोगों के द्वारा उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी 

Exit mobile version