अनिशा यादव की शानदार सफलता, कस्बे मे हुआ भव्य स्वागत

न्यू नीरज स्कूल गिरुड़ी की छात्रा अनिशा यादव का धूमधाम से स्वागत

कस्बे में न्यू नीरज स्कूल गिरुड़ी की छात्रा अनिशा यादव ने विज्ञान संकाय में 97% अंक प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। अनिशा की इस शानदार उपलब्धि पर कस्बे के कई शिक्षण संस्थानों ने उनका स्वागत और सम्मान किया।

कस्बेवासियों ने किया भव्य स्वागत

कस्बे के ACI, GEM, राज कम्पटीशन क्लासेज सहित कई शिक्षण संस्थानों और नागरिकों ने अनिशा यादव का जगह-जगह पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया। अनिशा की इस सफलता से पूरे कस्बे में खुशी की लहर है और सभी लोग उनकी इस उपलब्धि की सराहना कर रहे हैं।

 

अनिशा की सफलता से गदगद हैं शिक्षक और अभिभावक

 

अनिशा की इस उपलब्धि से उनके शिक्षक और अभिभावक भी गदगद हैं। सभी लोगों ने अनिशा को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। अनिशा की इस सफलता ने न्यू नीरज स्कूल गिरुड़ी सहित पूरे कस्बे का नाम रोशन किया है।

Exit mobile version