मौत का कुआं

कुआं में डूबने से एक बच्चे की मौत एक को ग्रामीण की मदद से सुरक्षित निकाला गया


इछावर तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम बावड़िया गोसाई में दो बच्चेअपनी प्यास बुझाने के  लिए कुएं में उतरे और दोनों ही पानी में गिर गए ग्रामीणों की मदद से एक बच्चे को सुरक्षित निकाला गया तथा दूसरे की मौके पर ही मौत हो गईग्राम बावड़ियागसाई मेंअर्जुन सिंह केपत्रअर्जुन सिंह के पुत्रकी उसे समय मौत हो गई जब उसे पानी की प्यास लगी थी पुलिस ने मर्ग   कयम कर जॉच शुरू कर दी

बलराम ठाकुर की रिपोर्ट

Exit mobile version