सुपर डिवीजन मुकाबले में संत जेवियर्स इंगलिश स्कूल ने मधुसूदन महतो उच्च विद्यालय को हराया

चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रहे 14वीं ज्ञानचंद जैन अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत आज खेले गए पहले सुपर डिवीजन मुकाबले में संत जेवियर्स इंगलिश स्कूल ने मधुसूदन महतो उच्च विद्यालय आसनतलिया को आठ विकेट से पराजित किया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मधुसूदन महतो उच्च विद्यालय ने पूरे बीस ओवर खेलकर नौ विकेट के नुकसान पर 131 रन बनाए। उद्घाटक बल्लेबाज समरेश महतो ने चार चौके एवं तीन छक्के की सहायता से 50 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। अन्य बल्लेबाजों में राजीव सिंह मुंडा ने 23 रन, अली अखमल ने 14 रन तथा मनीष कुमार ने 10 रन बनाए। संत जेवियर्स इंगलिश स्कूल की ओर से प्रशांत कुमार गोप ने 22 रन देकर 3 विकेट तथा अनुपम ने 22 रन देकर 2 विकेट हासिल किए।
जीत के लिए निर्धारित लक्ष्य को संत जेवियर्स इंगलिश स्कूल ने 14.5 ओवर में 2 विकेट के नुकसान 134 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए कृपा सिंधु चंदन ने आठ चौके एवं चार छक्के की मदद से 77 नाबाद रनों की पारी खेलकर टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उद्घाटक बल्लेबाज तंजिल नोमान ने 28 रन बनाए। कृपा सिंधु चंदन को उसकी शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर अॉफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

Exit mobile version