दिवंगत भाजपा नेता स्व. महावीर अग्रवाल के श्रधांजलि सभा में पहुंचे : पूर्व मंत्री बड़कुंवर गागराई

भाजपा पश्चिम सिंहभूम जिले के जग्गनाथपुर प्रखंड अंतर्गत जैतगढ़ स्थित दिवंगत भाजपा नेता स्वर्गीय महावीर अग्रवाल के श्रधांजलि देने पहुंचे भाजपा झारखंड के प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व मंत्री बड़कुंवर गागराई सहित जिले के वरिष्ठ नेता अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष सह पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक षाड़ंगी , जिलाध्यक्ष संजय पांडे , जिला उपाध्यक्ष बबलू शर्मा , प्रखंड अध्य्क्ष राय भूमिज , भाजपा नेता साहू पूर्ती , समाजसेवी बिरजू रजक सहित जिले के वरीय नेताओ ने श्रधांजलि सभा में उनके आत्मा के शांति हेतु प्रार्थना किया ।
श्री गागराई ने कहा – इनका चले जाना संगठन की अपूरणीय क्षति है इनकी कमी हमेशा खलेगी , हमने भाजपा परिवार का एक सदस्य खोया है दिवंगत आत्मा को श्रीचरणों में स्थान दे एवं इस विषम परिस्थितियों में परिजनों को पीड़ा सहन करने की शक्ति दे ।
जिलाध्यक्ष संजय पांडे ने कहा – भाजपा परिवार के सच्चे सिपाही रहे उनके द्वारा किये गए कार्य हम सबके लिए प्रेरणास्रोत है ।

Exit mobile version