परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ ने मनाई महाराणा प्रताप की जयंती

देश रक्षा के लिए सब कुछ न्यौछावर कर देने वाले योद्धा थे महाराणा प्रताप - समरेंद्र बहादुर सिंह

छपरा ( बिहार ) :-

सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी सह शिक्षक नेता समरेंद्र बहादुर सिंह ने वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उन्हें सादर नमन करते हुए कहा कि महाराणा प्रताप भारतीय इतिहास के ऐसे वीर योद्धा थे जिन्होंने मातृभूमि की रक्षा के लिए अपना समस्त सुख, ऐश्वर्य और जीवन न्यौछावर कर दिया। समरेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप का त्याग, बलिदान और अदम्य साहस आज भी हर देशवासी के लिए प्रेरणा है। उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप ने मुगलों के विरुद्ध अपनी मातृभूमि की रक्षा करते हुए कभी हार नहीं मानी। उनके संघर्ष और बलिदान की गाथा सदा अमर रहेगी।

इस अवसर पर शिक्षक नेता ने सभी युवाओं से आह्वान किया कि वे महाराणा प्रताप के आदर्शों को अपने जीवन में उतारें और देश सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहें। इस मौके पर शिक्षक नेता संजय यादव,इंद्रजीत महतो, निजाम अहमद, विनोद राय,हवलदार मांझी,फिरोज इकबाल,पीयूष तिवारी,रणजीत सिंह, विनायक यादव,विनोद विद्यार्थी,संतोष कुमार सिंह,अंकित सिंह,अशोक यादव,पंकज प्रकाश,श्यामबाबू सिंह,बलराम यादव,प्रीतम वर्मा,प्रकाश रमन,अनिल दास,एहसान अंसारी,राहुल रंजन आदि उपस्थित थे।

Exit mobile version