हुसैनाबाद के मंगलडीह गांव में श्री संकट मोचन पंचमुखी हुनमान व शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भव्य जल यात्रा निकाली गई। इसकी शुरुआत नवनिर्मित मंदिर परिसर से की गई। मंगलडीह, बुधुआ आदि विभिन्न मार्गों का भृमण करते हुए जल यात्रा बुधुआ स्थित सोन नदी तट पहुंचा। यज्ञ आचार्य व पुरोहितों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश में जलभरी की प्रक्रिया को पूर्ण कराया। पुनः यात्रा मंदिर परिसर पहुंच कर संपन्न हुई। इसमें सैकड़ों की संख्या में महिला-पुरुष भक्त श्रद्धालु कलश के साथ शामिल थे।