देवराजी प्रेमचंद पब्लिक स्कूल मे हुई मा क

हंडिया तहसील के देवा गांव स्थित, *देवराजी प्रेमचंद पब्लिक स्कूल* में , विद्यालय के निदेशिका डॉ .तृप्ति श्रीवास्तव एवं प्रधानाचार्य कुलदीप खरे के निर्देशानुसार , एयर स्ट्राइक और मॉक ड्रिल के बारे में बच्चों को जागरूक किया गया। जिसके अंतर्गत बच्चों को प्रार्थना – प्रांगण में इससे संबंधित जानकारी दी गई। अपराह्न के बाद बच्चों को अपनी सुरक्षा के लिए सायरन बजाकर प्रशिक्षित किया गया , जिससे वे स्वयं सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रहने के लिए जागरूक करें। साथ ही बच्चों से यह भी कहा गया कि आज सरकार के दिशा निर्देश पर अपने अपने घरों की सभी लाइटें, खिड़कियां, दरवाज़ें टीवी मोबाइलअवश्

Exit mobile version