स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार , भेजा जेल

फतेहगंज पश्चिमी हाईवे से एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया तलाशी लेने पर उसकी जेब से स्मैक प्राप्त हुई

फतेहगंज पश्चिमी।सोमवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने स्मैक तस्कर को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।उसके पास से 32 ग्राम स्मैक,मोबाइल, बाइक बरामद की गई है।

जानकारी के मुताबिक रविवार देर रात मुखबिर की सूचना पर फतेहगंज पश्चिमी के बाईपास टीन शेड से थाना सीबी गंज के परसखेड़ा निवासी शकील को गिरफ्तार कर लिया। थाना लाकर तलाशी लेने पर उसके पास से 32 ग्राम स्मैक बरामद की गई है।तस्कर ने पूछताछ में बताया उसने कस्बा के ही एक अज्ञात व्यक्ति से स्मैक खरीदी थी।वह स्मैक बेचकर अपनी जरूरतें पूरी करता है।पुलिस ने उसके पास से एक मोबाइल और बाइक भी बरामद की है।पुलिस ने सोमवार को उसे कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया।

जिला संवाददाता पवन पाण्डेय बरेली

Exit mobile version