*आद्गुरू शंकराचार्य जयंती मनाई जायेगी धूमधाम से

*आद्य गुरू शंकराचार्य जयंती मनाई जायेगी धूमधाम से* नोहर निवासी महंत बाबू लाल भारती ने बताया कि श्री गुसाई दशनामी हितकारिणी समिति एवं दशनाम गोस्वामी सभा समिति जयपुर के संयुक्त तत्वाधान में 4 मई रविवार को पिंजरापोल गोशाला के सुरभि सभागार में आद्य गुरु शंकराचार्य जयंती का आयोजन होगा प्रात 11 बजे आयोजित होने वाले समारोह में निर्वाणी अखाड़ा गादीपति महामंडलेश्वर स्वामी श्री विशाखानन्द भारती जी महाराज मुख्य अतिथि रहेंगे, समिति संयोजक जसराम गोस्वामी ने बताया कि सनातन धर्म की रक्षा के लिए आद्य गुरु शंकराचार्य जी द्वारा मठों की स्थापना एवं धर्म रक्षा पर व्याख्यान होगा, इस अवसर पर समाज के भामाशाहों का सम्मान किया जाएगा
नोहर
Exit mobile version