पुलिस ने रेलवे स्टेशन पर गश्त करते हुए यात्रियों की बैगो की जांच
श्रीनगर के पहलगाम में हुए अंक के हमले के बाद पुलिस द्वारा लगातार नाकाबंदी और सघन जांच का अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत बुधवार को पुलिस ने रात 8 बजे रेलवे स्टेशन पर गश्त करते हुए यात्रियों के समान की जांच की। इस दौरान उन्होंने यात्रियों से आने-जाने के संबंध में भी जानकारी ली तथा रेलवे स्टेशन पर अनावश्यक रूप से खड़े हुए लोगों को भी भेजा गया। उन्होंने यात्रियों को भी बिना किसी कारण के रेलवे स्टेशन पर रात्रि के समय नहीं खड़े रहने की हिदायत दी। थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद जांगिड़ ने बताया कि पुलिस द्वारा लगातार पिछले 6 दिनों से हथियारबंद जवानों के साथ नाकाबंदी के साथ-साथ विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर सघन जांच अभियान भी चलाया जा रहा है ताकि किसी भी प्रकार का संदिग्द शहर में प्रवेश न कर सके। संवाददाता सुरेश पूनिया करणीसर अनूपगढ़