छपरा ( बिहार ) :-
बिहार विधान परिषद के सदस्य एवं परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष वंशीधर ब्रजवासी का बुधवार को सारण जिले के माँझी में परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष समरेंद्र बहादुर सिंह के नेतृत्व में सैकड़ो शिक्षकों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। शिक्षकों ने फूल-मालाओं से उनका अभिनंदन किया और शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान व शिक्षक हित में किए जा रहे कार्यों की सराहना की।
शिक्षक नेता समरेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि वंशीधर ब्रजवासी का संघर्ष शिक्षक समाज के लिए प्रेरणास्रोत है क्योंकि इनके अथक प्रयास से ही शिक्षकों को उनकी बात कहने का सशक्त मंच मिला है। ब्रजवासी ने ही सदन में शून्य पड़ी शिक्षकों की आवाज को बुलंद किया है और उनके हक की लड़ाई मजबूती से लड़ी है।
इस अवसर पर एमएलसी ने कहा कि शिक्षकों का सम्मान ही समाज की सच्ची पूंजी है। वे हमेशा शिक्षा व्यवस्था के सशक्तिकरण और शिक्षकों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे। उन्होंने कहा कि शिक्षक समाज का आधार स्तंभ होते हैं और उनके मान-सम्मान की रक्षा करना हम सबकी जिम्मेदारी है।
इस मौके पर शिक्षक नेता संजय यादव,हवलदार मांझी,पंकज प्रकाश सिंह,रविन्द्र ठाकुर,सुमन कुशवाहा,उपेन्द्र यादव,स्वामीनाथन राय,तिजामुद्दीन अंसारी,दिलीप सिंह,ब्रजेश यादव,अनिल दास,निजाम अहमद,इंद्रजीत महतो,फिरोज इकबाल,पीयूष तिवारी,विनोद विद्यार्थी,रणजीत सिंह,संतोष कुमार सिंह,मोइनुद्दीन अंसारी,श्यामबाबू सिंह,बलराम यादव,प्रकाश ओझा,राहुल रंजन,विनायक यादव,एहसान अंसारी,अशोक यादव,शौकत अली समेत सैकड़ो शिक्षक उपस्थित थे।