जिला फरीदकोट के गंगसर जेतौ में नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

गंगसर जेतौ में नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया शहर के नौजवानों शेखर शर्मा सोनू शर्मा काकु मोनु मनीष शैकीं मरजाना बादल और नागरिकों के सहयोग से किया गया पिछले कुछ दिनों से चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता में काफ़ी टीमों ने भाग लिया था लेकिन अब फाइनल मुकाबला डां इलेवन ओर  हैप्पी इलेवन के बीच में खेला गया इस मौके पर पहुंचे जेतौ के विधायक मानयोग अमोलक सिंह और उनके साथ आम आदमी पार्टी के हरशीमरन मल्होत्रा प्रधान ट्रक यूनियन लछमन सिंह भगतुआना चेयरमैन मार्केट कमेटी जेतौ गुरविंदर सिंह वालिया नरेंद्र सिंह रामेयाना वाइस प्रधान नगर कौंसिल जेतौ धरमिंदर पाल नंबरदार सुरिंदर

Exit mobile version