*ग्राम सिंगारभाट में बाल विवाह रुकवाया गया*
उत्तर बस्तर कांकेर, 29 अप्रैल 2025/ जिले में आज बाल विवाह का एक प्रकरण शादी की तिथि के एक दिन पूर्व रुकवाया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा
जिला कार्यक्रम अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार शिकायत प्राप्त होते ही महिला बाल विकास विभाग और पुलिस विभाग के संयुक्त दल ने ग्राम सिंगारभाट में जाकर मौके पर नाबालिग बालिका, जिसकी उम्र 17 वर्ष 11 माह है, का विवाह 30 अप्रैल 2025 को होना प्रस्तावित था, रुकवाया गया। उक्त विवाह को परिवार वालों को बाल विवाह अधिनियम 2006 की जानकारी देकर परिवार वालों की सहमति के आधार पर विवाह तत्काल प्रभाव से रुकवाया गया।