धनबाद/बोकारो संवाददाता – श्याम लाल किस्कू नक्साली सुनीता मुर्मू ने बोकारो एसपी आवास में सरेंडर कर दिया। सुबह 9 बजे लुगू पहाड़ से उतर कर सीधे बोकारो एसपी आवास पहुंच गए एसपी आवास पहुंचने पर गार्ड ने रोका तो हाथ उपर कर गार्ड को बताया मैं नक्सली सुनीता मुर्मू हुं। मैं सेरेंडर करने आयी हूं। गार्ड ने तुरंत एसपी को सुचना दिया । सुचना मिलने के बाद एसपी ने सुनीता मुर्मू का स्वगात किया। ज्ञात हो की पिछले दिनों बोकारो जिला के लालपनीय लुगू पहाड़ पर नक्सलियों के साथ मुड़भेट में तीन हाईकोर नक्सली मारे गए थे। उसी दस्ता में भी सुनीता मुर्मू समिल थे। सात दिनों तक जंगल में भुखा पियिसे रहा । अठांवा दिन सेरेंडर कर दिया। सरेंडर पोलिसी के तहत तीन लाख जिवान यापन के लिए सरकारी जमीन केस लड़ने के लिए सरकारी वकील एंव बीमा सहायता मिलेगी । ग़रीबी के करण नक्सली संगठन में समिल हुये थे । सुनीता मुर्मू संताल परगना के रहने वाला है । संकुल सरेंडर करने के बाद सरकार को धन्यवाद दिया अब सुनीता मुर्मू मुख्य धारा से जुड़कर जिवान यापान करेंगे ।