आतंकी हमले की खुशी मनाने वाले नोशाद के परिवार को समाजिक बाहिष्कार ।

एंकर्स पर पोस्ट कर पाकिस्तान एंव आतंकवादी का किया था समर्थन ।

श्यामलाल किस्कू संवाददाता बोकारो जिला मखदुमपुर निवासी मौ नौशाद को मुस्लिम समाज ने बहिष्कार कर दिया । विगत दिनों पहलगाम में आतंकी हमले का समर्थन मो नौशाद ने किया था । नौशाद ने एक्स पर पोस्ट कर पाकिस्तान एंव आतंकवादी का समर्थन किया था। पोस्ट के बाद नौशाद को बालीडीह पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। मखदुमपुर मुखिया कार्यलय में मुस्लिम समाज के प्रबुद्ध लोगों ने बैठक की बैठक के बाद मुस्लिम समाज ने बाहिष्कार की घोषणा की। समाज सेवी मशकूर आलम सिद्दकी ने मिडीया के समक्ष घोषणा की । अब नौशाद के परिवार कहीं भी समाजिक कम में जा नहीं सकते हैं। उथर एटीस ने नौशाद के घर को चापे चापे की तालाशी ली ।

Exit mobile version