चंद्रवंशी खाती समाज की 18 सम्मेलन की तैयारी को लेकर हुई बैठक

बैठक में सबसे पहले सभी समाजजन ने खड़े होकर पाल गांव में मरे गए लोगो को सिद्धांजलि दी गई l उसके बाद भगवान जगदीश की पूजा कर नारायण सिंह आर्चाय कन्या लाल जी अध्यापक जी द्वारा सम्मेलन की व्यस्था पर प्रकाश डाला गया l साथ मे सिद्धनाथ जी चौधरी द्वारा सभी युवाओं को अपनी जवाब दारी दी गई l

Exit mobile version