जिला बरेली की तहसील फरीदपुर में विगत एक बर्ष पूर्व पांच वाटर फिल्टर लगाए गए थे जिसमें से एक वाटर फिल्टर मोहल्ला पड़ा वार्ड नंबर 1 में लगाया गया था जो की मात्र 15 _20 दिनों तक तो ठीक-ठाक चला रहा परंतु उसके बाद उसने काम करना बंद कर दिया

ठेकेदार कहता है कि मेरा काम केवल वाटर फिल्टर लगाने का था देखभाल करने का नहीं इस संबंध में मोहल्ला वासियों ने नगर पालिका परिषद फरीदपुर में मौखिक रूप से शिकायत की परंतु अभी तक कोई भी उक्त वाटर फिल्टर को देखने नहीं आया है जिस मोहल्ले के लोगों को पानी लेने में काफी दिक्कतों को सामना करना पड़ रहा है

जिला बरेली की तहसील फरीदपुर में विगत एक बर्ष पूर्व पांच वाटर फिल्टर लगाए गए थे जिसमें से एक वाटर फिल्टर मोहल्ला पड़ा वार्ड नंबर 1 में लगाया गया था जो की मात्र 15 _20 दिनों तक तो ठीक-ठाक चला रहा परंतु उसके बाद उसने काम करना बंद कर दिया जिसकी सूचना मोहल्ले वासियों ने ठेकेदार से की परंतु ठेकेदार ने उक्त वाटर फिल्टर को ठीक नहीं कराया उक्त ठेकेदार कहता है कि मेरा काम केवल वाटर फिल्टर लगाने का था देखभाल करने का नहीं इस संबंध में मोहल्ला वासियों ने नगर पालिका परिषद फरीदपुर में मौखिक रूप से शिकायत की परंतु अभी तक कोई भी उक्त वाटर फिल्टर को देखने नहीं आया है जिस मोहल्ले के लोगों को पानी लेने में काफी दिक्कतों को सामना करना पड़ रहा है सरकार ने करोड़ों रुपए खर्च करके शहर में पांच वाटर फिल्टर लगाए गए हैं लेकिन ठेकेदार रेहान द्वारा उक्त वाटर फिल्टरों को सही तरीके से नहीं लगाया गया है और उसे जब भी बात की जाती है तो वह दबंगई के रूप में बात करता है कि तुम लोग मेरा कुछ नहीं कर सकते हो जो करना है कर लो! वर्तमान समय में भीषण गर्मी पड़ रही है जिस कारण लोगों को ठंडा पानी नहीं मिल पा रहा है वाटर फिल्टर पूरी तरह से अस्त व्यस्त है और ना ही उसकी कोई देखभाल करने आता है नगर पालिका परिषद फरीदपुर से बार-बार कहने के बावजूद भी किसी भी कर्मचारी व अधिकारी ने उक्त वाटर फिल्टर को देखने की जहमत नहीं उठाई है नगर वासियों मे उक्त वाटर फिल्टर को लेकर रोष व्याप्त है| अखंड भारत टीवी न्यूज़ संवाददाता विमल कांत जिला बरेली उत्तर प्रदेश

Exit mobile version