जिला बरेली की तहसील फरीदपुर में विगत एक बर्ष पूर्व पांच वाटर फिल्टर लगाए गए थे जिसमें से एक वाटर फिल्टर मोहल्ला पड़ा वार्ड नंबर 1 में लगाया गया था जो की मात्र 15 _20 दिनों तक तो ठीक-ठाक चला रहा परंतु उसके बाद उसने काम करना बंद कर दिया जिसकी सूचना मोहल्ले वासियों ने ठेकेदार से की परंतु ठेकेदार ने उक्त वाटर फिल्टर को ठीक नहीं कराया उक्त ठेकेदार कहता है कि मेरा काम केवल वाटर फिल्टर लगाने का था देखभाल करने का नहीं इस संबंध में मोहल्ला वासियों ने नगर पालिका परिषद फरीदपुर में मौखिक रूप से शिकायत की परंतु अभी तक कोई भी उक्त वाटर फिल्टर को देखने नहीं आया है जिस मोहल्ले के लोगों को पानी लेने में काफी दिक्कतों को सामना करना पड़ रहा है