नोहर के द्विज युवाओं द्वारा भगवान परसुराम जन्मोत्सव की तैयारी की जा रही है जोरशोर से

(नोहर जगत) राजस्थान हनुमानगढ़ जिले के नोहर उप खण्ड में ब्राह्मण युवाओं द्वारा भगवान परसुराम जन्मोत्सव की तैयारी बहुत ही शानदार तरीके से चल रही है। संदीप गाजवास ने बताया कि इसके लिए ब्राह्मण युवाओं और युवतियों की अलग-अलग टोलियां बनाई गयी है जिन्हें अलग-अलग कार्य सौंपे गये हैं। भगवान परसुराम जन्मोत्सव को सफल बनाने के लिए नोहर उप खण्ड के गांवों में भी पहुंचकर समस्त ब्राह्मण भाईयों को कार्यक्रम में पहुंचने का निमन्त्रण दे रहें हैं। इस मुहिम में ब्राह्मण युवतियों की मेहनत को देखकर सभी नागरिक प्रभावित हैं जो कि सभी के लिए प्रेरणां बन रहीं हैं। पूरे नोहर बाजार को झण्डियों व फरियों से सजाकर आध्यात्मिक वातावरण तैयार किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में क्षेत्र के ब्राह्मण पत्रकारों को सम्मानित भी किया जायेगा।
Exit mobile version