कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सहित कई के खिलाफ केस दर्ज

रणधीर वर्मा चौक पर कवरेज के दौरान पत्रकारों की गयी थी मारपीट ।

श्याम लाल किस्कू संवाददाता धनबाद रणधीर वर्मा चौक पर कवरेज के दौरान पत्रकारों पर हुए हमाले ओर मोबाइल फोन छिने के मामले में पत्रकार मो साहिद के लिखित आवेदन पर धनबाद थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। कार्यकारी जिलाध्यक्ष रसीद राजा अंसारी ,पुत्र कैफ अंसारी व सैफ अंसारी के अलावा भानु अंसारी,रफीजुल अंसारी,आदि के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किया गया है । झारिया विधायक रंगनी सिंह ने इस घटना पर कड़ी निन्दा करते हुए कहा दौषयों पर करवाई हो । धनबाद विधायक राज सिन्हा ने कहा कांग्रेस ने अपने कुकृत से धनबाद को सर्मासर कर दिया। असर्फी हॉस्पिटल के सीईओ हरेंद्र सिंह ने कहा धनबाद पुलिस यथाशिग्र दोषियों पर कानुनी करवाई करने चाहिए।

Exit mobile version