मां-बाप ने बेटी को 5 लाख में बेचा, खरीदार ने घर ले जाकर की दरिंदगी

मां-बाप ने बेटी को 5 लाख में बेचा, खरीदार ने घर ले जाकर की दरिंदगी…

संवाददाता: प्रभाकर मिश्र/ अखंड भारत न्यूज़ कौंशाम्बी

कौशाम्बी ।कौशाम्बी जिले में मानव तस्करी का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है,नाबालिग लड़की का आरोप है कि बिचौलियों के माध्यम से उसके मां – बाप ने एटा जिले के रहने वाले कर्मवीर को पांच लाख रुपये में बेच दिया,आरोपी उसे लेकर एटा गया और वहां बंधक बनाकर उसके साथ दरिंदगी की 16 मार्च को चंगुल से छूटकर पीड़िता अपने घर पहुंची तो मां बाप ने उसे रखने से ही इनकार कर दिया,पीड़िता का दावा है कि वह उस पर खरीदार के पास जाने का दबाव बना रहे थे, लड़की ने अपने बुआ के घर ऐसा गयी,और बुआ से अपनी पूरी आपबीती बताई। रविवार को पीड़िता की तहरीर पर करारी पुलिस ने मां बाप, खरीदार और बिचौलिया के खिलाफ लड़की की तस्करी, दुष्कर्म समेत गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया. घटना करारी थाना इलाके की है।

Exit mobile version