शाहपुर सड़क में गड्ढा या गड्ढे में सड़क हे

नगर परिषद शाहपुर में सड़क में इतने गड्ढे हो गये कि पता हि नही चलता सड़क में गड्ढा हे या गड्ढे में सड़क हे यह सडक शाहपुर से बरबटपुर होते हुए चोपना को निकलती हे प्रकाश किराना स्टोर से एस बी आई एटीएम तक सड़क कि हालत काफी खराब हो गयी यह रोड दो तीन साल से खराब हे मगर किसी भी जनप्रतिनिधि को खबर तक नहीं भाजपा के बड़े दिग्गज नेता रोज इसी रोड से गुजरते हे मगर उनको भी जानकारी तक नही यह बारीश में ओर ज्यादा समस्या पैदा हो जाती हे लोगो का सड़क के किनारे से पेंदल चलना भी मुश्किल हो जाता हे पुरा किचड़ पेंदल चलने वाले के उपर आता है वाहन चालक कई बार यह गिर चुके हे मगर रोड का काम नगर परिषद नहीं करा पा रही विकास का दम आम भरने वाले सांसद विधायक भी मोन हे शाहपुर नगर परिषद अध्यक्ष विक्की नायक भी शाहपुर के स्थानीय निवासी हे वो भी इस रोढ से आते जाते हे उन्हें भी जानकारी नहीं आश्चर्य कि बात है भाजपा राज में हो मीटर कि सड़क के हाल बेहद हि खराब हे ओर जनप्रतिनिधि को जानकारी तक नहीं

Exit mobile version