मनासा थाने पर हुई शांति समिति की बैठक,आगामी त्योहारों को लेकर हुई चर्चा, लोगों से की शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील

मनासा।नगर के थाना परिसर में आगामी त्यौहारो को देखते हुए शुक्रवार देर शाम 7 बजे मनासा थाना परिसर पर शांति समिति की बेठक रखी गयी।जिसमे आगामी त्यौहार चतुर्थ मास,नगर में निकलने वाली कलश यात्रा एवं मोहर्रम पर्वों को सौहार्द्र भाईचारे व शांति पूर्ण तरीके से मनाने के लिए अधिकारियों ने आम जनता से अपील की। बैठक मे समस्त आयोजकों को त्योहारों में कार्यक्रम आयोजन,जूलूस आयोजन,ध्वनि विस्तारक यंत्रों के संचालन हेतु नियमनुसार अनुमति लिए जाने हेतु निर्देशित किया। साथ आसपास के क्षेत्र में होने वाले आगामी त्योहार को लेकर आवेदन देकर अनुमति लेने की कहा। बैठक के दौरान एसडीएम पवन बारियॉ, एसडीओपी विमलेश उईके, थाना प्रभारी एसके यादव विधुत विभाग उपयंत्री डीके मालवीय सहित  नगर के गणमान्य नागरिक व पत्रकार मौजूद रहे।

Exit mobile version