धर्मांतरण कर रचाई शादी, पुलिस ने भेजा जेल ,पहले भी दो शादियां कर चुका है हाटा क्षेत्र का रहने वाला युवक, महिला गोरखपुर जिले की निवास,  कुछ दिन पहले महिला को छोड़कर चला गया युवक

संवादाता , सुरेश चन्द गाँधी / श्रवण कुमार मद्धेशिया

 कुशीनगर / हाटा, अपनी पहचा और धर्म छिपाकर युवक ने महिला से शादी रचा लिया और बस्ती में किराए के मकान मेें काफी दिनों तक साथ रहे। कुछ दिन पहले युवक महिला छोड़कर वहां चला गया। युवक को ढूंढती हुई महिला हाटा पहुंची तो पता चला कि सूरज उर्फ़ अनीस की असलियत उजागर हो गई । महिला ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

गोरखपुर जिले की रहने वाली एक महिला का संपर्क एक साल पहले हाटा कोतवाली क्षेत्र के डुमरी मलाव गांव निवासी सूरज उर्फ अनीस से हुआ। सूरज अपना धर्म और पहचान छिपाकर महिला को झांसे में ले लिया और उसके साथ अवैध संबंध बनाया। इसका वीडियो बनाकर युवक महिला के पति के वाट्सअप पर भेज दिया। पति ने महिला को छोड़ दिया और सूरज एक मंदिर में महिला से शादी रचा लिया और बस्ती में किराए के मकान में दोनों पति-पत्नी के रूप में रहने लगे। सूरज हिंदू रीति रिवाज से महिला के साथ रहता था। कुछ माह पहले सूरज महिला को छोड़कर चला गया। पता लगाते हुए महिला सूरज के घर डुमरी मलाव पहुंची तो सूरज उर्फ अनीस की हकीकत जानने के बाद वह दंग रह गई। हाटा कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर सूरज पर ब्लैकमेल कर शादी कर दुष्कर्म करने और बिना मर्जी का गर्भपात कराने का आरोप लगाया। पुलिस की जांच में पता चला कि इसके पहले युवक अपनी बीरादरी में दो शादियां करने के बाद तलाक दे चुका है।

इस संबंध में कोतवाल राजप्रकाश सिंह ने बताया कि दुष्कर्म और गर्भपात कराने कि आरोपी के खिलाफ धारा 376/313/504 व506के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया।

Exit mobile version