चित्रकूट 4 जुलाई 2024
जिलाधिकारी चित्रकूट एवं पुलिस अधीक्षक चित्रकूट द्वारा अषाढ़ अमावस्या मेला को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु डियूटी में लगे पुलिस बल को ब्रीफ कर सतर्कता पूर्वक डियूटी करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये
वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ जिला हेड चित्रकूट शिवसंपत करवरिया
जनपद चित्रकूट जिलाधिकारी चित्रकूट शिवशरणप्पा जी.एन. एवं पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में अपर जिलाधिकारी वित एवं राजस्व उमेश चंद्र निगम एवं अपर पुलिस अधीक्षक चित्रकूट चक्रपाणि त्रिपाठी नोडल अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था की उपस्थिति में आषाढ़ अमावस्या को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु मेला हेतु डियूटी में आए बाह्य जनपद एवं जनपद चित्रकूट के अधि0/कर्मचारीगणों की ब्रीफिंग की गयी । ब्रीफिंग के दौरान बाह्य जनपदों से आये पुलिस
मेला डियूटी में जनपद चित्रकूट से 03 क्षेत्राधिकारी, 14 प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष/चौकी प्रभारी , 10 निरीक्षक, 65-उपनिरीक्षक, 176-आरक्षी/मुख्य आरक्षी, 45 महिला आऱक्षी, 02 उपनिरीक्षण यातायात, 24 आरक्षी/मुख्य आरक्षी यातायात, 02 उपनिरीक्षक एलआईयू, 06-आरक्षी/मुख्य आरक्षी एलआईयू, 02-फायर टेण्डर, 01 डॉग स्क्वायड, तथा बाह्य जनपदों ने 20-उपनिरीक्षक, 100- आरक्षी/मुख्य आरक्षी, 01 कम्पनी पीएसी, 01 प्लाटून बाढ़ राहत, एसचेक टीम-01 को लगाया गया है ।
ब्रीफिंग के दौरान यूपी जिला अधिकारी सदर सौरव यादव उपजिलाधिकारी राजापुर प्रमोद झा, उपजिलाधिकारी मानिकपुर, उपजिलाधिकारी मऊ, क्षेत्राधिकारी राजापुर निष्ठा उपाध्याय, क्षेत्राधिकारी मऊ जयकरन सिंह, प्रतिसार निरीक्षक शिवनारायण एवं समस्त थाना/चौकी प्रभारी एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।