जैसलमेर के इतिहास में पहली बार राजकीय चिकित्सालय में “टोटल नी रिप्लेसमेंट” (घुटना प्रत्यारोपण सर्जरी) सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई है.
संवाददाता कोजराज परिहार जैसलमेर
जैसलमेर जिले के श्री जवाहिर चिकित्सालय में आजादी के बाद पहली बार जैसलमेर के चिकित्सको द्वारा टोटल नी रिप्लेसमेंट” (घुटना प्रत्यारोपण सर्जरी)का सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया
आपको बता दे की
जैसलमेर के राजकीय जवाहर चिकित्सालय में सिमित संसाधनों व असीमित प्रयासों से इस तरह की सर्जरीज यही होने लगी है और मरीज को अहमदाबाद,डिसा व जयपुर के बड़े हॉस्पिटल में जाकर लाखो रुपए के आर्थिक व्यय नही करना पड़ता व मानसिक रूप से परेशान भी नही होना पड़ता है.यह अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है.