सोशल मीडिया पर हथियार लहराना पड़ा बहुत महंगा

सोशल मीडिया पर हथियार का प्रदर्शन करने वाला युवक हुआ गिरफ्तार

vande bharat live tv news कैमूर बिहार से अफसार आलम की रिपोर्ट

सोशल मीडिया पर हथियार प्रदर्शन करने वाला युवक गिरफ्तार, हथियार जप्त

 

दिनांक 02.07.24 को सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर एक व्यक्ति का हथियार के साथ फोटो वायरल हो रहा था। जिसकी सूचना भभुआ थानाध्यक्ष को दी गई। भभुआ थाना द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए तकनीकी माध्यम से उक्त फेसबुक आईडी के युवक की पहचान अमन पटेल, पे० मधुबन पटेल, सा० सिकठी, थाना भभुआ, जिला कैमूर के रूप में की गई। सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु अमन पटेल के घर पर छापामारी की गई तथा छापामारी के क्रम में उसके घर से 1. एक लोहे एवं काठ का बना एक नाली देशी कट्टा 2. एक लोहे एवं काठ का बना दो नाली देशी कट्टा तथा 3. चार जिन्दा कारतूस एवं एक फायर किया हुआ खोखा बरामद किया गया। छापामारी के क्रम में अमन पटेल को गिरफ्तार किया गया।

 

इस संबंध में भभुआ थाना द्वारा कांड सं0 506/24, दिनांक 02.07.24, धारा 25 (1-b)a/26/35 आर्म्स एक्ट में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

 

गिरफ्तारी-

 

अमन पटेल, पे० मधुबन पटेल, सा० सिकठी थाना भभुआ, जिला कैमूर

 

बरामदगी-

 

1. एक नाली देशी कट्टा-01 2. दो नाली देशी कट्टा’-01 3. चार जिन्दा कारतूस-04 4. फायर किया हुआ खोखा-01

Exit mobile version